भाखड़ा नहर में मिला मंडी की युवती का शव, प्रेमी पर हत्या का केस दर्ज

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
पटियाला-संगरूर मार्ग पर भाखड़ा नहर में मिला शव मंडी की रहने वाली निशा का था। 22 वर्षीय निशा चंडीगढ़ में एयरहोस्टेस का कोर्स कर रही थी और सेक्टर-34 में पीजी में रहती थी। 20 जनवरी को सायं वह प्रेमी के साथ पीजी से निकली थी। इसके बाद से वह लापता थी। 21 जनवरी को सायं उसका शव भाखड़ा नहर से अर्धनग्न हालत में मिला था। 

शव को भोले शंकर डाइवर्स क्लब की टीम ने बाहर निकाला था। 22 जनवरी को सुबह निशा के स्वजन ने राजिंदरा अस्पताल की मोर्चरी में शव की पहचान की। इसके बाद रूपगनर जिले के थाना सिंह भगवंतपुर की पुलिस टीम शव को रूपनगर ले गई। पोस्टमार्टम के बाद निशा के प्रेमी युवराज के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।

चंडीगढ़ में एयर होस्टेस का कोर्स कर रही थी 22 वर्षीय निशा, 20 जनवरी को फतेहगढ़ साहिब के युवक के साथ गई थी

थाना सिंह भगवंतपुर के प्रबारी इंस्पेक्टर सुनील ने बताया कि निशा की दोस्ती फतेहगढ़ साहिब के रहने वाले युवराज के साथ हुई थी। 20 जनवरी को सायं सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में निशा युवराज के साथ जाती दिखाई दी। इसके बाद से उसका मोबाइल फोन बंद था। स्वजन ने पुलिस में बेटी के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। 21 जनवरी को सायं गोताखोरों ने शव बरामद करने के बाद इसकी तस्वीरें सभी पुलिस थानों को भेजी थीं। इसके बाद पुलिस के साथ देर रात संपर्क होने पर 22 जनवरी को शव की पहचान की गई।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top