न्यूज अपडेट्स
मंडी। सुंदरनगर थाना के तहत सिहली क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक कलियुगी बेटे द्वारा गाय को रोटी खिला रही 80 वर्षीय मां को बालों से पकड़ कर गाली-गलौच कर उसे अपमानित करने का मामला दर्ज हुआ है। घटना 4 जनवरी की है, जिसकी प्राथमिकी शुक्रवार शाम को थाना सुंदरनगर में दर्ज करवाई गई है।
जानकारी के अनुसार सुंदरनगर थाना में दर्ज करवाई प्राथमिकी में शंकरू देवी पत्नी कनौरू राम निवासी गांव भाठ (सिहली) डाकघर चुरढ़ तहसील सुंदरनगर ने कहा है कि वह शनिवार 4 जनवरी को प्रात: करीब 11 बजे अपने बड़े बेटे की गाय को रोटी डालने गई थी।
इस दौरान उसका बेटा राजेश वहां आ गया और उससे गंदी-गंदी गालियां देने लगा तथा उसने उसे बालों से पकड़ कर कहने लगा कि तू कौन होती है, उसकी गाय को रोटी खिलाने वाली।
बुजुर्ग महिला का कहना है कि बड़े बेटे ने उसे काफी देर तक वहीं रोके रखा और जान से मारने की भी बात कही। इस दौरान उनकी पोती वहां आई और राजेश को अपने साथ ले गई। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी है।