हिमाचल: मनाली के होटल में पर्यटक की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत, मामले की जांच शुरू

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
कुल्लू। कुल्लू-मनाली में एक और दुखद हादसा पेश आया है, जहां हरियाणा के एक पर्यटक की होटल के कमरे में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना मनाली के एक निजी होटल की है, जहां होटल कर्मचारियों ने पर्यटक को बेहोशी की हालत में पाया। स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे तुरंत मनाली अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  

मृतक पर्यटक की पहचान त्रिवेंद्र कुमार (पुत्र संजय कुमार), निवासी प्लॉट नंबर-45, गांव सारंगपुर, धुरकरा, अंबाला, हरियाणा के रूप में हुई है।  

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है।  होटल के कर्मचारियों और पर्यटक के साथियों से पूछताछ की जा रही है।  

इस घटना ने पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल, मामले की गहराई से जांच जारी है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top