न्यूज अपडेट्स
सोलन। हिमाचल प्रदेश में अपराधिक गतिविधियों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। सूबे में आए दिन धोखाधड़ी और ठगी के कई मामले सामने आ रहे हैँ। इसी कड़ी में अब धोखाधड़ी से जुड़ा एक मामला सोलन जिले से सामने आया है। यहां परवाणू में एक मोबाइल कारोबारी से लाखों रुपए की ठगी हुई है।
मगंवाए मोबइल निकली रद्दी
बताया जा रहा है कि मोबाइल कारोबारी ने व्हाट्सएप के जरिए एक व्यक्ति से ऑनलाइन कुछ फोन मंगवाए थे, जिसके बदले उसे कूरियर में रद्दी भरी मिली है। मोबाइल कारोबारी ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है।
व्हाट्सएप पर हुई थी डील
शिकायतकर्ता साहिल ने बताया कि वो परवाणू का रहने वाला है और वहीं वर उसकी एक मोबाइल फोन की दुकान भी है। उसने बताया कि उसने व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज के माध्यम से एक व्यक्ति से संपर्क करके कुछ मोबाइल फोन ऑर्डर किए थे।
QR कोड पर भेजी पेमेंट
इसी डीलिंग के चलते आरोपी ने उसे एक QR कोड भेजा और पेमेंट करने को कहा। जिसके बाद साहिल ने भी उस QR कोड पर स्कैन करके मोबाइल फोन की पेमेंट दो लाख रुपए भेज दी। मगर इसके बाद जब साहिल को जब कूरियर मिला तो साहिल के होश उड़ गए।
डब्बे में भरी थी रद्दी
साहिल ने बताया कि जिस कूरियर के डब्बे में मोबाइल फोन होने चाहिए थे- उसमें रद्दी भरी हुई थी। कूरियर में मोबाइल फोन की जगह कुछ कोरे कागज भरे हुए थे। इसके बाद साहिल ने जब व्हाट्सएप वाले नंबर से संपर्क किया तो सामने से उसका फोन किसी ने नहीं उठाया। ऐसे में साहिल को महसूस हुआ कि वो ठगी का शिकार हुआ है।
मामले की पुष्टि करते हुए SP सोलन गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने मोबाइल कारोबारी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि आरोपी का नंबर ट्रेस किया जा रहा है। जल्द ही आरोपी का पता लगा लिया जाएगा।
जाल में फंस रहे लोग
उन्होंने कहा कि बार-बार पुलिस द्वारा लोगों को जागरुक किया जा रहा है कि किसी भी अनजान नंबर या लिंक पर जांच-पड़ताल किए बिना यकीन ना करें। बावजूद इसके लोग ठगों के जाल में फंसते जा रहे हैं और अपनी मेहनत की कमाई गवां रहे हैं।