न्यूज अपडेट्स
ऊना। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में एक पूर्व शराब कारोबारी के साथ निजी वित्तीय कंपनियों से लोन दिलाने के नाम पर करीब 5.40 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। यह ठगी पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और चंडीगढ़ में शराब व्यवसाय करने वाले ऊना के कारोबारी के साथ दो अलग-अलग मामलों में हुई।
ठगों ने 200 करोड़ के लोन का दिया झांसा
साल 2016 और 2017 में पूर्व शराब कारोबारी ने अपने व्यापार को पुनः चालू करने के लिए सस्ती ब्याज दरों पर 200 करोड़ रुपये का लोन लेने के लिए विभिन्न बैंकों और वित्तीय संस्थाओं से संपर्क किया। इस दौरान वह एक व्यक्ति के संपर्क में आए, जिसने उन्हें राजस्थान की एक निजी वित्तीय कंपनी से लोन दिलाने का प्रस्ताव दिया।
कंपनी ने 200 करोड़ रुपये का लोन देने के लिए सहमति जताई, लेकिन इसके बदले अतिरिक्त खर्चों को वहन करने का दबाव डाला। कारोबारी ने उन ठगों के बताए बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर कर दिए।
ऐसे जाल में फंसाया
इसके बाद, ठगों ने कारोबारी को एक और प्रलोभन दिया और 200 करोड़ के स्थान पर 600 करोड़ रुपये का लोन दिलाने का वादा किया। इसके लिए ठगों ने कई फर्जी दस्तावेज और एग्रीमेंट भी भेजे, जिन्हें कारोबारी ने बिना किसी संदेह के स्वीकार कर लिया। कुछ दिनों बाद, लोन देने वाला व्यक्ति सड़क दुर्घटना में मारा गया जिसके बाद ठगों ने एक और नया झांसा दिया और लोन प्रक्रिया में बदलाव का हवाला देकर अतिरिक्त पैसे की मांग की।
मुंबई की वित्तीय कंपनी ने की ठगी
इसी दौरान, एक अन्य मामले में मुंबई की एक वित्तीय कंपनी से 400 करोड़ रुपये का लोन दिलवाने के नाम पर ठगों ने कारोबारी से 1.18 करोड़ रुपये ओवरहेड खर्च के रूप में ठग लिए। यह रकम भी ठगों के बताए बैंक खातों में RTGS के माध्यम से ट्रांसफर की गई।
शिकायत दर्ज, पुलिस ने मामले की जांच शुरू की
साल 2016 और 2017 के इन ठगी के मामलों को लेकर पूर्व शराब कारोबारी ने अब ऊना पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अलग-अलग मामलों में ठगी करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। SP राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस इन मामलों में सख्त कार्रवाई कर रही है और दोषियों को पकड़ने के लिए जांच की जा रही है।