हिमाचल: भांग की खेती को सैद्धांतिक मंजूरी, PWD को मिलेंगी 1950 बोलेरो, वोल्वो बसों की खरीद को मंजूरी

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज शुक्रवार को धर्मशाला में कैबिनेट बैठक की। आज की कैबिनेट बैठक में सरकार ने कई बड़े फैसलों पर मुहर लगाई है। कैबिनेट बैठक की जानकारी देते हुए उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बताया कि कैबिनेट बैठक में भांग की खेती को सैद्धांतिक मंजूरी दी गई है। वहीं कई विभागों में पदों पर भर्ती का भी फैसला लिया गया है।

भांग की खेती को मिली सैद्धांतिक मंजूरी

मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बताया कि प्रदेश सरकार ने भांग की खेती को सैद्धांतिक मंजूरी दी है। इसके लिए बागवानी यूनिवर्सिटी नौणी और एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी पालमपुर को छह माह में भांग की खेती को लेकर रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है। यह यूनिवर्सिटी बताएंगी कि प्रदेश में कौन कौन सी किस्मों की भांग की खेती की जाती है और उसे कैसे किया जाए। यानी कृषि विभाग को भांग की खेती के लिए नोडल डिपार्टमेंट बनाया गया है।

24 नई वॉल्वो बसें खरीदने को दी मंजूरी

इसी तरह से कैबिनेट बैठक में सरकार ने 24 नई वॉल्वो बसें खरीदने को मंजूरी प्रदान की है। इसका एक बड़ा कारण यह बताया गया है कि प्रदेश में एचआरटीसी के बेडे में कुछ बसें काफी पुरानी हो चुकी हैं। ऐसे में सरकार ने नई बसें खरीदने को मंजूरी प्रदान की गई है। 

लोक निर्माण विभाग के डिवीजनों को मिलेंगी 1950 बोलेरो

वहीं कैबिनेट बैठक में लोक निर्माण विभाग में 1950 बोलेरो गाड़ियां खरीदने को भी मंजूरी प्रदान की गई है। यह गाड़ियां प्रदेश भर में अलग अलग डिवीजनों को दी जाएंगी, ताकि  विभागीय इंजीनियर फील्ड में जाकर विभिन्न काम की गुणवत्ता चेक कर सके। इसी तरह एक्साइज एंड टेक्सेशन डिपार्टमेंट की कार्य प्रणाली को सुदृड़ बनाने के लिए 100 मोटर साइकिल ‌फील्ड ऑफिसर को देने को मंजूरी दी गई।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top