न्यूज अपडेट्स
शिमला। डिप्टी मुकेश अग्निहोत्री ने सोमवार को नई दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की। मुकेश ने वेणुगोपाल को सरकार और संगठन की गतिविधियों से अवगत कराया।
केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करने पहुंचे मुकेश ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय जाकर पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात की। पार्टी सूत्रों ने बताया कि मुकेश और वेणुगोपाल की बैठक के दौरान हिमाचल प्रदेश में गठित होने वाली कांग्रेस की नई कार्यकारिणी को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।
मुकेश ने संगठन के सक्रिय कार्यकर्ताओं को संगठन में स्थान देने की बात रखी। सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं से भी वेणुगोपाल को अवगत कराया।