सुविधा ! HRTC के ग्रीन कार्ड और स्मार्ट कार्ड अब बनेंगे ऑनलाइन, पूरी तरह हाइटेक होने जा रहा HRTC

Anil Kashyap
0
न्यूज अपडेट्स 
शिमला। HRTC बसों में अब यात्रियों को जल्द ही एक नई सुविधा मिलेगी। निगम की बसों में किराए में छूट के लिए प्रयोग होने वाले रियायती यानी छूट कार्ड सहित सभी प्रकार के पास ऑनलाइन बनेंगे।

निगम की वेबसाइट पर बनेंगे कार्ड

यात्री निगम की वैबसाइट पर ऑनलाइन किसी भी प्रकार के रियायती कार्ड व पास बनाने के लिए आवेदन कर सकेंगे। कार्ड बनाने से संबंधित यात्री नाम व पते सहित सभी प्रकार का मांगा गया डाटा ऑनलाइन फीड करेंगे और पेमैंट भी ऑनलाइन कर सकेंगे।

ऑनलाइन प्रकिया पूरी करने के बाद मिले कोड को रियायती कार्ड कलैक्शन सैंटर से हासिल कर सकेंगे। एक बार ऑनलाइन छूट यानी रियायती कार्ड जैसे ग्रीन, स्मार्ट व सम्मान कार्ड बनाने के बाद कार्ड का डाटा निगम के पास पहुंच जाएगा। यह प्रस्ताव निगम निदेशक मंडल की बैठक में मंजूरी के बाद निगम यह सुविधा शुरू कर देगा। निगम प्रबंधन की इस नई सुविधा के बाद यात्रियों को बार-बार रियायती कार्ड नहीं बनाने होंगे।

मशीन में भी होगा रियायती कार्ड का डाटा 

रियायती कार्ड के ऑनलाइन बनने के बाद सभी प्रकार के रियायती कार्ड का डाटा परिचालकों के पास भी रहेगा। यात्री द्वारा ऑनलाइन कार्ड बनाने के बाद पूरा डाटा एक बार निगम प्रबंधन के पास पहुंच जाएगा और एक बार ही आर.एफ. आई. डी. कार्ड देगा। वहीं यह कार्ड परिचालक स्वैप कर सकेंगे, जिससे कार्ड परिचालक मशीनों में कार्ड की स्टेटस जान सकेगा कि कार्ड किस व्यक्ति के नाम से बना है। उसकी वैलिडिटी क्या है और वह किस डिपो से बना है।

एच.आर.टी.सी. में मिलने वाली सुविधाओं को निगम हाईटैक करनेजा रहा है। इसमें एक नई शुरूआत की जा रही है, जिसमें बसों में किराए की छूट में प्रयोग होने वाले कार्ड भी ऑनलाइन होंगे। वहीं यह नए कार्ड आर. एफ. आई. डी. होंगे। जल्द ही यह सुविधा निगम शुरू करेगा। रोहन चंद ठाकुर, एम.डी., एच.आर.टी.सी

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top