Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

Demand To Dismiss RM: HRTC RM धर्मपुर को बर्खास्त करने की मांग, SDM को सौंपा ज्ञापन, उग्र आंदोलन की चेतावनी

Anil Kashyap
By -
0
न्यूज अपडेट्स 
मंडी। 11 जनवरी को धर्मपुर एचआरटीसी डिपो में तैनात चालक संजय कुमार ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी इहलीला समाप्त कर दी थी और उन्होंने मरने से पहले एक ब्यान देकर इसके लिए आरएम धर्मपुर को दोषी ठहराया था और प्रताड़ना का आरोप लगाया था जो सोशल मीडिया में खुब वायरल भी खुब हुआ । 

धर्मपुर बस अडडे में हिमाचल परिवहन मजदूर संघ संम्बध भारतीय मजदू संघ के प्रदेशाध्यक्ष प्यार सिंह ठाकुर के नेतृत्व में रैली निकली और आरएम धर्मपुर व डीएम मंडी के मुर्दाबाद के नारे लगाये तथा आरएम धर्मपुर को तुरंत बर्खास्त करने की मांग उठाई। इसमें मामले में सभी युनीयनें इकट्ठा हो गई और प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर तुंरत कार्यवाही नहीं हुई और बर्खास्त नहीं किया गया तो आने वाले समय में इस आदोंलन को उग्र रूप दिया जायेगा। 

उन्होंने कहा कि इस मामले में परिवार की तरफ से मामला दर्ज करवा दिया है जिस पर तुंरत कार्यवाही होनी चाहिए । उन्होंने कहा कि आरएम धर्मपुर छोटी छोटी बातों को लेकर कर्मचारियों को प्रताड़ित करता रहता था और इंक्रीमेंट रोकना, रिकवरी करना, नौकरी खराब करने के लिए हर बार बहाने ढूंढना व हर कर्मचारी को प्रताड़ित करना इत्यादि कई प्रकार के आरोप लगे है। 

उन्होंने कहा कि प्रबंध निदेशक ने मंडलीय प्रबधंक मंडी को इस पूरे घटनाक्रम के जांच के आदेश भी दिए उसका स्वागत है लेकिन जो जांच में कई बातें निकलकर सामने आई वह संदेह के घेरे में है और इससे प्रदेश के कर्मचारियों व जनता में भारी आक्रोश है। उन्होंने परिवार के एक सदस्य को जल्द से जल्द से नौकरी देने की मांग उठाई साथ ही क्षेत्रीय प्रबंधक धर्मपुर को तुंरत गिरफ्तार कर नौकरी से निलबिंत करने की मांग उठाई। 

उन्होंने इस मामले की जांच स्वतंत्र एजेंसी या किसी सेवानिवृत जज से करवाने की अनुकंपा की। इस मौके पर मंगतराम नेगी प्रभारी परिवहन मजदूर संघ हि.प्र, हरिश पराशर महामंत्री परिवहन मजदूर संघ, राज वर्मा कार्यकारी अध्यक्ष परिवहन मजदूर संघ, अनिल ठाकुर जिला महामंत्री मंडी, अमृतलाल ठाकुर इंटक अध्यक्ष धर्मपुर, नरेश कुमार महामंत्री इंटक सहित समस्त यूनियनों ने कार्यवाही की मांग की है ।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!