न्यूज अपडेट्स
सोलन। कौशांबी के कनवार मोड़ हाईवे पर हिमाचल प्रदेश के सोलन से प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए जा रही एक बस हाइड्रा क्रेन से टकरा गई। हादसे के समय बस में कुल 32 श्रद्धालु सवार थे, जिनमें से 26 लोग घायल हुए हैं।
हिमाचल प्रदेश के सोलन के अर्की थाना के स्लैट गांव से एक मिनी बस बुक कर 32 श्रद्धालु प्रयागराज में महाकुंभ मौनी अमावस्या पर पुण्य की डुबकी लगाने निकले थे। बस हिमाचल प्रदेश के शिमला से प्रयागराज जा रही थी। बस में सभी यात्री महाकुंभ के श्रद्धालु बताए गए हैं। स्वास्थ्य केंद्र सिराथू और अन्य निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
डेढ़ घंटे तक जाम रहा हाईवे
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक कौशांबी और एसडीएम सिराथू पहुंचे। यह हादसा शाम 6:30 बजे हुआ, जिससे कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर लगभग डेढ़ घंटे तक जाम लगा रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया और यातायात बहाल किया। इस घटना ने कुंभ स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं और उनके परिजनों में चिंता बढ़ा दी है।