बिलासपुर: बैच वाइज होगी स्टाफ नर्सों की भर्ती, रोजगार कार्यालय में दर्ज करवाए नाम, यहां जानिए अंतिम तिथि

Anil Kashyap
0
न्यूज अपडेट्स 
बिलासपुर। प्रदेश में बैच वाइज 28 स्टाफ नर्सों की भर्ती होनी है। इसके लिए हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों के लिए पात्रता श्रेणी और बैच के अनुसार निर्धारित की गई है। 

सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी दिसंबर 2010 तक, सामान्य वर्ग आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) दिसंबर 2012 तक, अनुसूचित जाति (SC) जून 2011 तक, अनुसूचित जाति बीपीएल (SC-BPL) दिसंबर 2016 तक, अनुसूचित जाति वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर (SC-WFF) दिसंबर 2017 तक, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) दिसंबर 2012 तक, अन्य पिछड़ा वर्ग बीपीएल (OBC-BPL) दिसंबर 2014 तक, और अनुसूचित जनजाति (ST) के अभ्यर्थी दिसंबर 2015 तक पात्र माने जाएंगे।

जिला बिलासपुर से संबंधित GNM और BSc Nursing पास अभ्यर्थियों से अनुरोध किया गया है कि वे भर्ती प्रक्रिया से पूर्व अपना नाम संबंधित जिला रोजगार कार्यालय में अनिवार्य रूप से दर्ज करवाएं। यह सुनिश्चित करने के लिए कि किसी प्रकार की असुविधा न हो, पहले से पंजीकृत अभ्यर्थी भी अपने नाम की पुष्टि अवश्य करें।

अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय बिलासपुर से दूरभाष नंबर 01978-222450 पर संपर्क करें। यह प्रदेश के पात्र अभ्यर्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर है। सभी इच्छुक उम्मीदवार समय पर प्रक्रिया पूरी कर इस अवसर का लाभ उठाएं।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top