न्यूज अपडेट्स
नाहन. हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के नाहन मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्रों के साथ रैंगिंग का मामला सामने आया है. इस मामले में अब मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने एक्शन लिया है और 7 छात्रों को सस्पेंड कर दिया है. इन छात्रों पर जुर्माना भी लगाया गया है।
जानकारी के अनुसार, सिरमौर जिले के नाहन में सूबे का सबसे पुराना मेडिकल कॉलेज है. यहां पर एंटी रैगिंग मामले में मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने बड़ी कार्रवाई की और 7 छात्रों को 3 माह के लिए निलंबित कर दिया. प्रबंधन ने प्रति छात्र पर 75 हजार का जुर्माना भी लगाया है।
उधर, अब आरोपी छात्र एक वर्ष की अवधि के लिए क्षेत्रीय, राष्ट्रीय,अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सांस्कृतिक खेल गतिविधियों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. बताया जा रहा है कि सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों के साथ निजी आवास में रैगिंग की थी. मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर राजीव तुली ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि इस मामले में एक गुमनाम शिकायत आई थी और उसी आधार पर जांच के बाद अब कार्रवाई की गई है।
गौरतलब है कि साल 2022-23 में भी मेडिकल कालेज नाहन में रैगिंग की घटना पेश आई थी. उस दौरान भी आरोपी छात्रों को सस्पेंड किया था. इसके अलावा, कांगड़ा के टांडा मेडिकल कॉलेज में भी रैंगिग की घटनाएं पेश आ चुकी हैं।