हिमाचल: सुक्खू सरकार का दो साल का जश्न, HRTC की 184 बसें बुक, 30 हजार लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
शिमला। सरकार के दो साल के कार्यक्रम में 25 से 30 हजार लोगों को लाने की कोशिश है। ऐसे में एचआरटीसी की बसों के जरिए यहां लोगों को लाया जाएगा। बताया जाता है कि अब तक एचआरटीसी के पास करीब 184 बसों की डिमांड आ गई है और यह आंकड़ा 200 से पार हो सकता है। प्राइवेट ऑपरेटरों की बसें भी यहां के लिए लगाई जाएंगी। एचआरटीसी ने इस बार पहले से तय कर रखा है कि इस तरह के किसी भी कार्यक्रम के लिए वह पहले आधी राशि एडवांस में लेगा। इसको लेकर एचआरटीसी ने आदेश जारी कर रखे हैं और इस कार्यक्रम में भी एचआरटीसी की अच्छी कमाई होगी यह तय है।

अलग-अलग जिलों से डीसी की ओर से भी बसों की बुकिंग एचआरटीसी को आ रही है क्योंकि सरकार ने अपनी योजनाओं के लाभार्थियों को इस कार्यक्रम में पहुंचाने का जिम्मा दिया है। कांग्रेस भी एचआरटीसी की बसों को लेकर डिमांड कर रहा है। मसला यह है कि एचआरटीसी एडवांस में आधी राशि वसूल पाएगा या नहीं। उसकी खुद की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, जिसके चलते एडवांस राशि लेने का निर्णय लिया है। 11 दिसंबर को बिलासपुर में सरकार दो साल पर कार्यक्रम कर रही है। इनमें पार्टी वर्करों के अलावा कांग्रेस कार्यकर्ता व सरकार की योजनाओं के लाभार्थी शामिल होंगे। प्रदेशभर से लोगों को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने का जिम्मा निगम का होगा।

पांच जिलों पर भीड़ का दारोमदार

सरकार के दो साल के कार्यक्रम में भीड़ जुटाने का दारोमदार पांच जिलों के नेताओं पर रहेगा। बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर, मंडी और कांगड़ा जिला इसमें प्रमुख हैं। बीते तीन दिसंबर को शिमला में आयोजित कांग्रेस विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों व मंत्रियों से पूछा था कि वे कितने कितने लोगों को लेकर आएंगे। 40 विधायकों ने 18 हजार लोगों को लाने की बात मानी थी। 12 हजार लोगों में लाभार्थी सहित अन्य लोग होंगे। बोर्ड निगमों के अध्यक्ष उपाध्यक्ष व स्थानीय नेताओं पर भी भीड़ जुटाने का दारोमदार रहेगा।

कार्यक्रम को लेकर जनता में भारी उत्साह

बिलासपुर । कांग्रेस नेताओं ने सरकार के जश्न को लेकर व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है। हर पंचायत में पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को लेकर जनता को निमंत्रण दिया जा रहा है और लोगों में इस कार्यक्रम को लेकर खासा उत्साह है। लोगों के आने- जाने के लिए गाडिय़ों की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने दो साल में बिलासपुर को वाटर एंड एडवेंचर स्पोट्र्स की बड़ी सौगात दी है। इससे बिलासपुर में पर्यटन गतिविधियों में इजाफा हुआ है। दो साल के जश्न कार्यक्रम के लिए बिलासपुर को चुना गया है तो और विशेष घोषणाएं भी बिलासपुर के लिए होंगी। उन्होंने दो वर्ष में प्रदेश कांग्रेस सरकार ने हर वर्ग के लिए बेहतर कार्य किया है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top