न्यूज अपडेट्स
शिमला: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने राज्य सरकार पर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार की उदासीनता के कारण प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बजट जारी किए जाने के बावजूद राज्य सरकार दवा सप्लायरों को भुगतान नहीं कर रही है। इस कारण 31 दिसंबर से आवश्यक दवाओं की सप्लाई रोकने की बात कही जा रही है। इसका असर अस्पतालों में इलाज करा रहे मरीजों पर पड़ेगा। उन्होंने दावा किया कि हिम केयर और आयुष्मान भारत योजनाओं का बजट भी रोक दिया गया है, जिससे कई जरूरी ऑपरेशन तक स्थगित हो रहे हैं।
जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के अस्पतालों में मरीजों को न तो समय पर दवाएं मिल रही हैं और न ही जरूरी ऑपरेशन हो पा रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि दवाओं की सप्लाई बंद होने से आपातकालीन स्थिति और बिगड़ सकती है। उन्होंने पूर्व की भाजपा सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में महंगे से महंगे इंजेक्शन और इलाज जरूरतमंदों को नि:शुल्क उपलब्ध कराए गए थे। लेकिन वर्तमान सरकार की निष्क्रियता के कारण प्रदेशवासियों का इलाज संकट में पड़ गया है।
जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि दवा सप्लायर बार-बार सरकार से भुगतान की अपील कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी समस्या सुलझाने में असफल रही है। उन्होंने कहा कि यह प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है। नेता प्रतिपक्ष ने राज्य सरकार से तुरंत प्रभावी कदम उठाने और स्वास्थ्य सुविधाओं को बहाल करने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर दवा सप्लाई बाधित हुई, तो इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा।