न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर : हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों के मनमाने रवैए के कारण अक्सर हरियाणा रोडवेज विभाग चर्चाओं में बना रहता है। आपको बता दें कि जब से हिमाचल में कीरतपुर नेरचौक फोरलेन बना है तब से हरियाणा रोडवेज की बसें बिलासपुर को बाईपास करके फोरलेन से ही मनाली के लिए निकल जाती है। जबकि इन बसों का परमिट बिलासपुर से होकर है।
जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ से मनाली या दिल्ली से मनाली के लिए निकलने वाली बसें बहुत समय से बिलासपुर नहीं जाती है जिसके कारण चंडीगढ़ से बिलासपुर जाने वाले यात्रियों को हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी बुकिंग काउंटरों पर बिलासपुर का टिकट तक नहीं देते है। यह तानाशाही रवैया बहुत दिनों से चलता आ रहा है।
आपको बता दें इस मामले को लेकर पूर्व युवा कांग्रेस सचिव बिलासपुर अनिल कश्यप ने हरियाणा सरकार के परिवहन मंत्री अनिल विज और परिवहन विभाग के कमिश्नर को इस मामले से अवगत करवाया है और लिखित रूप में शिकायत भी भेजी है और कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस मनमाने रवैए पर अंकुश लगाया जाए।