न्यूज अपडेट्स
बद्दी। बीबीएन इंडस्ट्री और ट्रांसपोर्ट यूनियन के बीच एक बार फिर विवाद पैदा हो गया है। औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के थाना स्थित सागर इस्पात उद्योग के बाहर लोगों द्वारा हंगामा करने का मामला आया है।
यूनियन के लोगों ने कंपनी और बाहरी ट्रांसपोर्ट की गाड़ियों में तोड़फोड़ कर चालकों क साथ मारपीट की। पुलिस ने कंपनी प्रबंधन की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। तोड़फोड़ करने वालों की पहचान करना शुरू कर दिया है।
पुलिस को दी शिकायत में सागर इस्पात उद्योग के मालिक सुरेंद्र वाधवा ने बताया कि कंपनी गेट पर यूनियन के लोग आए व हंगामा करने लगे। बाद में जैसे ही अंधेरा हुआ तो आधा दर्जन गाड़ियों में तोड़फोड़ कर चालकों के साथ भी मारपीट की। 2 चालकों को गंभीर चोट पहुंची है। गौरतलब है कि बीबीएन इंडस्ट्री एसोसिएशन की ओर से वर्ष 2020 में हाईकोर्ट में याचिका लगाकर ट्रक यूनियन के खिलाफ मोर्चा खोला गया था।
इसकी सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने आदेश दिए थे कि इंडस्ट्री माल ढुलाई के लिए पूरी तरह आजाद है जिसमें ट्रक यूनियन का कोई हस्तक्षेप नहीं रहना चाहिए। इन आदेशों की पालना करवाने की जिम्मेदारी प्रशासन की थी। एसपी बद्दी विनोद धीमान ने बताया कि शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की पहचान भी सीसीटीवी से की जा रही है।