हिमाचल का एक और जवान शहीद, दो महीने पहले हुई थी शादी, 19 साल की उम्र में हुआ था भर्ती

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश का एक और जवान शुक्रवार को देश पर कुर्बान हो गया है। यह जवान कांगड़ा जिला के धर्मशाला के साथ लगते सिद्धबाड़ी का रहने वाला था। बड़ी बात यह है कि पिछले पांच दिन में हिमाचल का यह तीसरा जवान है जो देश की सरहदों की रक्षा करते हुए शहीद हो गया है। धर्मशाला के सिद्धबाड़ी का यह जवान अक्षय कुमार अरुणाचल प्रदेश में ड्यूटी पर तैनात था।

दो माह पहले हुई थी जवान की शादी

मिली जानकारी के अनुसार सिद्धबाड़ी की बागनी पंचायत 29 वर्षीय जवान अक्षय कुमार अरुणाचल प्रदेश में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गया है। अक्षय कुमार 19 डोगरा बटालियन में तैनात थे और उनकी अभी मात्र दो माह पहले ही शादी हुई थी। जवान की मौत से ना सिर्फ उसके परिवार में बल्कि पूरे गांव में मातम का माहौल है।

19 साल की उम्र में हुए भर्ती

अक्षय कुमार 2015 में महज 19 साल की उम्र में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। बेटे के भर्ती होने के परिवार ने उसकी शादी तय कर दी। अभी दो माह पहले ही जवान अक्षय कुमार की शादी हुई थी। घर में नई नवेली दुल्हन को छोड़ कर जवान दिल में में नए जीवन की शुरूआत करने के सपने देखते हुए वापस ड्यूटी पर गया था, लेकिन इसी बीच उनके शहीद होने की खबर से घर में मातम पसर गया।

दो माह पहले जिस आंगन में बना था दूल्हा,कल वहां सजेगी अर्थी

जवान के पिता संसार चंद ने बताया कि जिस आंगन में हमने दो माह पहले धूमधाम से बेटे का ब्याह रचाया था, हमें क्या पता था कि दो माह बाद ही उसी बेटे की शहादत की खबर हमे मिलेगी। संसार चंद ने बताया कि उनके बेटे को बचपन से ही भारतीय सेना में जाने का शौक था। अपने सपने को पूरा करने के लिए उसने कड़ी मेहनत की और 19 साल की उम्र में ही वह भारतीय सेना में भर्ती हो गया था।

कल घर पहुंच सकती है जवान की पार्थिव देह

अक्षय कुमार के शहीद होने की आज शुक्रवार को जैसे ही घर में खबर मिली तो घर के साथ साथ पूरे गांव में मातम पसर गया। हर कोई अक्षय की शहादत पर गर्व भी कर रहा है और उसकी इस तरह छोटी उम्र में उनको छोड़ जाने से दुखी भी है। बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार की पार्थिव देह कल शनिवार को उनके पैतृक गांव पहुंचेगी, जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उसे अंतिम विदाई दी जाएगी।

मंडी का जवान सिचाचिन में हुआ था शहीद

बता दें कि अभी चार दिन पहले ही मंडी जिला के जलौण गांव का जवान हवलदार नवल किशोर सिचाचिन ग्लेशियर में शहीद हुआ है। इस जवान की शादी भी अभी मात्र डेढ़ साल पहले हुई थी। जवान नवल किशोर सियाचिन में सांस लेने की तकलीफ के बाद शहीद हो गए थे। जिनका पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

कांगड़ा के जवान की हार्ट अटैक से हुई मौत

इसी तरह से कांगड़ा जिला के देहरा का जवान भी दो दिन पहले देश पर कुर्बान हो गया है। देहरा के सूबेदार संदीप अवस्थी का बीते रोज ही सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया है। संदीप कुमार की पार्थिव देह को उनकी बेटी ने मुखाग्नि दी। संदीप कुमार असम राइफल में नागालैंड के दीमापुर में अपनी सेवाएं दे रहे थे। ड्यूटी के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया और उनका देहांत हो गया था।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top