न्यूज अपडेट्स
घुमारवीं। लोक निर्माण विभाग घुमारवीं डिविजन में हो रही धांधली के खिलाफ उखड़े भाजपा समर्थित ठेकेदारों ने आज धरना-प्रदर्शन कर दिया। ठेकेदारों ने आरोप लगाया कि पीडब्ल्यूडी घुमारवीं भ्रष्टाचार का अड्डा बना है। टेंडर प्रक्रिया के लिए विभाग का कांग्रेसीकरण कर दिया गया है। भाई-भतीजावाद को बढ़ावा दिया जा रहा है।
कांग्रेस के चहेते ठेकेदारों को ही काम आबंटित किए जा रहे हैं। ठेकेदार नवीन शर्मा, सुभाष, नूतन, नवीन व संदीप सहित अन्य ने बताया कि घुमारवीं पीडब्ल्यूडी डिविजन के तहत कुछ कार्य किए जाने हैं। विभाग ने इसके लिए टेंडर आमंत्रित किए।
जब सभी ठेकेदार कार्यालय पहुंचे तो ट्रंक में कोई भी टेंडर नहीं डाला गया था, जिसका उन्होंने वीडियो भी बनाया है। ठेकेदारों ने मांग की है कि इन टेंडरों को निरस्त किया जाए।
वहीं अधिशाषी अभियंता घुमारवीं कृष्ण कांत चौहान ने कहा कि टेंडर नियम के अनुसार जारी किए गए हैं। कहीं भी किसी प्रकार के नियमों की अनदेखी नहीं हुई है। जो आरोप ठेकेदार लगा रहे हैं, वह सब आधारहीन हैं।