न्यूज अपडेट्स
शिमला। शहर में वाहन चोर गिरोह सक्रिय हो गया है और सड़क पर खड़ी गाड़ियों को चोरी करने की वारदात को अंजाम दे रहा है। पुलिस थाना बालूगंज के तहत उपनगर टुटू से सटे ढांडा क्षेत्र से सड़क किनारे खड़ी एक व्यक्ति की गाड़ी चोरी होने की घटना सामने आई है।
पुलिस में दर्ज मामले में शुभम सकलानी पुत्र गेहर सिंह निवासी गांव वडाल डाकघर गोपालपुर तहसील सरकाघाट जिला मंडी ने बताया कि वह यहां संतोष बिल्डिंग ढांडा में रहता है।
उसने अपनी कार (नंबर- एच.पी.65ए.1626) को आर्मी गेट नंबर-2 के पास सड़क के बायीं ओर खड़ा किया था, लेकिन अगली सुबह जब वह वहां आया तो कार वहां नहीं थी। जिसे किसी ने चुरा लिया है।
पुलिस ने बी.एन.एस. की धारा 303 (2) के तहत मामला दर्ज करके कार की तलाश शुरू कर दी है।