न्यूज अपडेट्स
मंडी। पहाड़ से काला सोना की तस्करी कर इसे दूसरे राज्यों में भेजा जा रहा है, खासकर इन दिनों में चरस तस्करी के मामलें एकाएक बढ़ गए हैं। हालांकि पुलिस यहां मुस्तैद है और ऐसे तस्करी के कई प्रयासों को वह विफल कर रही है।
रविवार सुबह सुंदरनगर में एचआरटीसी कुल्लू डिपो की बस की तलाशी लेने पर इसमें सफर कर रहे जेएंडके के रहने वाले एक शख्स के कब्जे से करीब पौने पांच किलो चरस पकड़ी है। एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर चरस तस्कर को अरेस्ट कर लिया गया है।
सुंदरनगर पुलिस को मुखबिरों से पक्की सूचना मिली थी कि जेएंडके का रहने वाला 34 वर्षीय चमन, चरस की बड़ी खेप लेकर चंडीगढ़ जा रहा है।
इस पर बीएसएल थाना पुलिस ने आज सुबह से ही शहर में नाकाबंदी कर रखी थी। इस ओर से गुजरने वाले वाहनों की गहन पड़ताल की जाने लगी। चंडीगढ़ जा रही एचआरटीसी कुल्लू डिपो की बस को यहां हमसफर चौक क्षेत्र में निरीक्षण के लिए रोका गया।
पुलिस को बस में दाखिल होता देखते ही अंदर बैठा नीले रंग की जीन्स और मैरून रंग की जैकेट पहना सवार 34 वर्षीय चमन लाल घबरा गया, मानों उसके तोते उड़ गए हों। तलाशी लिए जाने पर उसके कब्जे से चरस मिली, वजन किए जाने पर यह 4 किलो 702 ग्राम निकली। चमनलाल जेएंडके के सांबा जिला, पलूरा गांव का रहने वाला है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि चरस की खेप को उसने कहां से हासिल किया और आगे किसे डिलीवरी की जानी थी।