Mandi News: शादी का झांसा देकर बनाया हवस का शिकार, ब्लैकमेल करके बनाए संबंध

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
मंडी। हिमाचल प्रदेश में बच्चियों, युवतियों और महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों की गिनती का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। कुछ युवक बोली-बोली लड़कियों को शादी के जाल में फंसा कर अपनी हवस का शिकार बना रहे हैं। जबकि, कुछ युवक लड़कियों को ब्लैकमेल कर इस घिनौनी हरकत को अंजाम दे रहे हैं।

ब्लैकमेल कर युवक ने की नीचता

ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से सामने आया है। यहां जंंजैली स्थित फार्मेसी कॉलेज की एक छात्रा को ब्लैकमेल कर युवक ने अपनी हवस का शिकार बनाया है। मामले की शिकायत पीड़िता ने जंजैली पुलिस थाने में दर्ज करवाई है। पीड़िता ने युवक पर ब्लैकमेल कर जबरदस्ती दुष्कर्म करने के संगीन आरोप जड़े हैं।

शादी का दिया झांसा

पीड़िता ने बताया कि आरोपी से उसकी मुलाकात साल 2019 में हुई थी। साल 2020 में कोरोना लॉकडाउन के दौरान आरोपी से उसे शादी का झांसा दिया और उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद आरोपी ब्लैकमेल करके कई बार उसका शारीरिक शोषण करता रहा।

जबरदस्ती बनाए शारीरिक संबंध

पीड़िता ने बताया कि कुछ समय बाद वो पढ़ाई करने शिमला चली गई। जहां आरोपी भी पहुंच गया और फिर उसने वहां भी उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता ने उससे तंग आकर शिमला में पढ़ाई छोड़ दी और मंडी के एक फार्मेसी कॉलेज में दाखिला ले लिया। मगर युवक ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और वहां भी पहुंच गया।

पीछा करते-करते पहुंचा हर जगह

पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने कॉलेज में उसे कार में बिठाकर शारीरिक संबंध बनाने के कहा। जब छात्र ने इनकार किया तो आरोपी ने उससे मारपीट की और उसके फोटो-वीडियो वायरल करने व उसे जान से मारने की धमकियां देने लगा।

इसके बाद आरोपी उसे एक होम स्टे में ले जाकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया। पीड़िता ने बताया कि वो किसी तरह उस स्टे हाउस से भागकर अपने PG पहुंची और फिर उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

2019 में हुई थी जान-पहचान

मामले की पुष्टि करते हुए SDPO करसोग गौरवजीत सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत की आधार पर आरोपी को बीते बुधवार शाम को ही गिरफ्तार कर लिया गया था। आरोपी की पहचान नमन के रूप में हुई है- जो कि सोलन के अर्की का रहने वाला है। नमन और पीड़िता पिछले करीब पांच साल से एक दूसरे को जानते हैं। पुलिस टीम द्वारा मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर ले लिया है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top