Mandi News: चैकिंग के लिए हरियाणा रोडवेज की बस रोकी, बस से बरामद हुआ बैग, जानें पूरा मामला

News Updates Network
0
Mandi News: Haryana Roadways bus stopped for checking, bag recovered from the bus, know the whole matter
सांकेतिक फोटो 

न्यूज अपडेट्स 
मंडी। हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी के मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। वहीं, नशे के चक्रव्यूह को तोड़ने के लिए पुलिस भी तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। हालांकि, नशा तस्कर अब पुलिस की जांच से बचने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। हाल ही में मंडी जिले के BSL थाना पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की, जब उन्होंने एक हरियाणा रोडवेज की बस से डेढ़ किलोग्राम चरस बरामद की।

बस से बरामद चरस, बैग के मालिक का पता नहीं

बता दें कि पुलिस ने सुंदरनगर के जलाशय के पास नाके के दौरान मनाली से चंडीगढ़ जा रही हरियाणा रोडवेज की बस को रोका। बस में सवार यात्रियों की तलाशी लेने पर एक लैपटॉप बैग मिला, जिसका मालिक कोई सामने नहीं आया। परिचालक और चालक दोनों ने भी बैग के बारे में जानकारी देने से मना कर दिया। जब पुलिस ने बैग की जांच की, तो उसमें 1.5 किलोग्राम चरस बरामद हुई। इसके अलावा बैग में एक युवती की स्टॉल और एक जोड़ी जीन की पैंट भी पाई गई.

पुलिस ने बैग को कब्जे में लेकर जांच शुरू की

उधर मामले को देख DSP भारत भूषण भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि बैग में मिली चरस को मौके पर ही सील कर दिया गया है और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बस के परिचालक, चालक और यात्रियों से पूछताछ की लेकिन बैग के मालिक का कोई सुराग नहीं मिल सका।

नशा तस्करी पर कड़ी निगरानी रख रही है पुलिस

DSP भारत भूषण ने बताया कि पुलिस नशा तस्करी पर लगातार कड़ी निगरानी रख रही है और इस मामले की जांच जारी है। उनका कहना है कि इस प्रकार के अपराधों को रोकने के लिए पुलिस सभी आवश्यक कदम उठा रही है और तस्करों पर नकेल कसने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

नए-नए तरीके अपनाते हैं तस्कर

पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से यह भी साफ हो गया है कि नशा तस्कर अब पुलिस के नाकों से बचने के लिए और अधिक चालाकी से काम ले रहे हैं। इस मामले में भी बैग के मालिक का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है, जिससे तस्करों की रणनीतियों को लेकर पुलिस को सतर्क रहने की आवश्यकता और बढ़ गई है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top