न्यूज अपडेट्स
मंडी जिला के धर्मपुर उपमंडल के एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली 4 छात्राओं ने अपने ही स्कूल के एक अध्यापक पर छेड़छाड़ और अश्लील भाषा का प्रयोग करने पर शिकायत दर्ज करवाई है, जिस पर धर्मपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार आरोपित को हिरासत में लेने हेतु पुलिस दल रवाना कर दिया है, वहीं शिक्षा निदेशालय ने आरोपी अध्यापक को निलंबित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार स्कूल की कुछ छात्राओं ने आरोप लगाए थे कि आरोपी अध्यापक होमवर्क की कॉपियां देखती बार उनसे छेड़छाड़ करता है और मोबाइल पर भी अश्लील बातें करता है, जिसकी रिकॉर्डिंग भी कर ली गई है। प्रधानाचार्य ने इन आरोपों की सत्यता जानने के लिए स्कूल की कमेटी को निर्देश दिए। कमेटी ने सारी जानकारी एकत्रित करने के पश्चात जांच रिपोर्ट प्रिंसीपल को सौंप दी, जिसे उपनिदेशक प्राथमिक शिक्षा मंडी और धर्मपुर पुलिस को आवश्यक कार्रवाई हेतु भेजा गया।
उधर, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित शास्त्री को दबोचने का प्रयास किया, लेकिन वह स्कूल से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि आरोपित के बच्चे भी इसी स्कूल में पढ़ते हैं।
एलीमैंट्री एजुकेशन मंडी के डिप्टी डायरैक्टर विजय गुप्ता ने कहा कि आरोपी शास्त्री को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। डीएसपी धर्मपुर संजीव सूद ने कहा कि स्कूल प्रशासन से जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना की गहनता से जांच की जाएगी।