जगत सिंह नेगी बोले - होटल बंद कर देंगे तो कहां से देंगे सैलरी, पूरा साल नहीं रहती एक जैसी ऑक्यूपेंसी

News Updates Network
0
Jagat Singh Negi said - If we close the hotel, then from where will we pay the salary, the occupancy does not remain the same throughout the year
जगत सिंह नेगी 

न्यूज अपडेट्स 
शिमला। बागवानी एवं राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा है कि पर्यटन विकास निगम के 18 होटलों को बंद करने के आदेशों पर सरकार कानूनी राय ले रही है। हिमाचल जैसे प्रदेश में पूरे साल होटलों की ऑक्यूपेंसी बराबर नहीं रह सकती। अगर होटल बंद कर देंगे तो कर्मचारियों को तनख्वाह कैसे देंगे। 

प्रदेश में जब पर्यटन को बढ़ावा देने की बहुत अधिक जरूरत थी, उस समय यह होटल बनाए गए थे। प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने और लोगों को रोजगार देने में इन होटलों का अहम योगदान रहा है। होटलों के संचालन में यदि कहीं कोई कमी रह गई है तो उसे दूर किया जाएगा और बेहतर तरीके से होटलों को चलाया जाएगा।

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए नेगी ने कहा कि भाजपा सरकार ने 40 से 70 करोड़ में बनाए होटल बिना सोचे समझे निजी कंपनियों के हवाले कर दिए। थुनाग की प्रापर्टी निजी कंपनी क्यों दी, जयराम इसका हिसाब दें। हम तो इन 18 होटलों को भी चलाना चाहते हैं। 

नेगी ने कहा कि जयराम के बाद हर्ष महाजन ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को गिराने को लेकर मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने शुरू कर दिए हैं, जो कभी पूरे नहीं होंगे। न तो नड्डा प्रदेश की कोई मदद कर रहे हैं और न ही मोदी अपना वादा निभा रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top