Illegal Volvo: 4 जिलों में नेशनल हाइवे पर पकड़ी 104 अवैध वोल्वो बसें, इतने लाख रुपए का जुर्माना

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
शिमला। हिमाचल की सड़कों पर वाहन चालक नियमों का पालन करते हुए वाहन नहीं चला रहे हैं। वहीं बाहरी राज्यों से प्रदेश में राजस्व की चोरी करते हुए अवैध रूप से प्राइवेट वोल्वों बसों का संचालन हो रहा रहा है, ऐसे में परिवहन विभाग हैडक्वार्टर शिमला फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने प्रदेश के 4 जिलों शिमला, बिलासपुर, मंडी व कुल्लू में 4 दिनों में नियमों का उल्लंघन करने व राजस्व की चोरी करने पर 168 वाहनों के 15.65 लाख रुपए के चालान किए हैं। इस राशि में 12 लाख 15 हजार रुपए का जुर्माना कैश में वसूला है, जबकि 3.50 लाख रुपए जुर्माना अभी वसूलना बाकी है। 

स्वारघाट, मंडी, कुल्लू मार्ग पर पकड़ीं 104 अवैध वोल्वो बसें
 
प्रदेश भर में सरकारी व प्राइवेट बसों में ओवरलोडिंग, वोल्वो बसों में राजस्व की चोरी सहित अन्य नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर शिकंजा कसने के लिए परिवहन निदेशक के निर्देशानुसार शिमला परिवहन विभाग हैडक्वार्टर शिमला फ्लाइंग स्क्वायड टीम 4 दिवसीय निरीक्षण पर शिमला, बिलासपुर, मंडी, कुल्लू जिला में भेजी गई। विभागीय टीम ने 4 दिनों के दौरान स्वारघाट, मंडी, कुल्लू सड़क मार्ग पर जगह-जगह नाके लगाए। इस दौरान टीम ने मंडी, कुल्लू व मनाली जा रही निजी वोल्वो बसों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण में विभाग ने पाया कि अधिकतर निजी वोल्वो बसें बाहरी राज्यों से हिमाचल में प्रवेश कर रही हैं और इन बसों के पास परमिट ही नहीं हैं और जिस परमिट पर ये बसें चल रही हैं व मान्य नहीं हैं, ऐसे में विभाग ने 104 निजी वोल्वो बसों के मौके पर चालान किए। विभागय टीम ने करीब 350 वाहनों के निरीक्षण किए और 168 वाहनों के चालान किए।

बसों व ट्रकों में जमकर हो रही ओवरलोडिंग

विभागीय टीम ने निरीक्षण के दौरान बसों व बड़े व छोटे वाहनों में ओवरलोडिंग करने वालों पर भी शिकंजा कसा। विभागीय टीम ने स्वारघाट, बरमाणा, घाघस व कुल्लू के रूटों पर पाया कि प्राइवेट बसों में यात्रियों को ठूंस-ठूंस कर भरा जा रहा है और बसों में पांव तक रखने की जगह नहीं है। ऐसे में विभाग ने मौके पर बसों को खाली करवाया और चालान किए। यही नहीं निरीक्षण में सामने आया कि ट्रकों में ट्रक चालक क्षमता से अधिक माल ढुलाई कर रहे हैं जिससे कभी भी सड़क हादसा हो सकता है। ऐसे में टीम ने चालान कर निर्देश दिए कि क्षमता से अधिक माल ट्रकों में अपलोड न करें। 

कहीं भी हो सकती है वाहनों की जांच, सतर्क रहें

विभागीय टीमों का यह निरीक्षण प्रदेश भर में आगामी दिनों तक जारी रहेगा और विभाग की टीम प्रदेश में किसी भी मोड़ पर वाहनों का निरीक्षण करेगी। वहीं विभागीय अधिकारियों ने साफ किया है कि नियमों की उल्लंघना पाई गई तो सख्त कार्रवाई होगी।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top