न्यूज अपडेट्स
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में गुटकर के ओटा में एसआईयू टीम ने एक किराये के मकान से 203 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने मामले में 32 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। चिट्टा करीब 16 लाख रुपये का बताया जा रहा है।
गुप्त सूचना पर एसआईयू ने गुरुवार शाम सूरज निवासी शेगला डाकघर बागाचुनोगी, जंजैहली के किराये के मकान में छापा मारा।
गद्दे के नीचे से पुलिस को चिट्टा बरामद हुआ। आरोपी काफी समय से ओटा में किराये के मकान में रह रहा था। शातिर ने इसी कमरे से नशे का धंधा चला रखा था।
उधर, पुलिस अधीक्षक मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ बल्ह पुलिस थाना में केस दर्ज किया गया है। चिट्टा कहां से लाया और कहां पहुंचाना था, यह जांच का विषय है। अदालत से आरोपी को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।