न्यूज अपडेट्स
मंडी। पुलिस ने नाके के दौरान पालमपुर से शिमला जा रही निजी बस में सवार एक युवक से 70 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। सुंदरनगर थाना पुलिस के दल ने वीरवार शाम को हाईवे पर नाका लगा रखा था।
इस दौरान पालमपुर से शिमला जा रही निजी बस को जांच के लिए रोका। बस में सवार यात्रियों की तलाशी के दौरान पुलिस ने अनिल कुजूर पुत्र प्रदीप कुमार निवासी गांव योवरंगी डाकघर कोठी तहसील कल्पा के पास से 70 ग्राम चरस बरामद की। डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया है। संवाद