Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

Bilaspur News: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार स्थिर, नहीं हिला सकती भाजपा: संदीप

News Updates Network
By -
0
Bilaspur News: Congress government is stable in Himachal Pradesh, BJP cannot shake it: Sandeep
संदीप संख्यान: फोटो

न्यूज अपडेट्स 
बिलासपुर। हिमाचल में अपनी नाकामियों के कारण सत्ता से बाहर हुई भाजपा की छटपटाहट थमने का नाम नहीं ले रही है, अनर्गल बातों को लेकर मजबूत कांग्रेस सरकार को घेरने में लगे सभी भाजपाईयों की कुंठा समझी जा सकती है।

उन्होंने कहा कि बे सिर पैर के मसलों को लेकर उछलने वाले भाजपा नेता जनता में भी हंसी का पात्र बन रहे हैं। मजबूत कांग्रेस सरकार को उखाड़ने के लिए मर्यादा की हर सीमा को लांघने पर भी नाकाम रहे भाजपाई अब चारों खाने चित हैं। ऐसे में ऑपरेशन लोटस के सूत्रधार भी जनता के सामने आए हैं, जिस कांग्रेस पार्टी की सेवा इनके परिवार के बुजुर्गों तक ने कर एक मजबूती प्रदान की, वहीं आज चंद सिक्कों की खनक में उनकी भी साख को दांव पर लगाकर धूमिल कर गए। 

पूर्व प्रदेश कांग्रेस मीडिया कोऑर्डिनेटर संदीप सांख्यान ने राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि क्या उनको भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने हिमाचल प्रदेश में ऑपरेशन लोट्स के लिए अधिकृत किया है। संदीप सांख्यान ने कहा हर्ष महाजन ने कांग्रेस में 40 वर्ष बिताए और कांग्रेस की सरकारें रहते हुए उन्होंने हर तरह की पाॅवर का इंजॉय किया और अब वह भाजपा में रह कर भी वही कर रहे हैं लेकिन एक बात भाजपा को भी समझनी होगी जो चरित्र पुश्तैनी तौर पर कांग्रेस का नहीं हो सका, क्या वह भाजपा का हो सकता है। 

उन्होंने कहा हिमाचल प्रदेश के उच्च न्यायालय के फैसले के अनुसार प्रदेश में सीपीएस कानून रद्द किया गया और हर्ष महाजन जी प्रदेश सरकार को गिराने की बात करने लगे जबकि बीते फरवरी माह में हर्ष महाजन ने ऑपरेशन लोट्स के सूत्रधार की भूमिका रची तो उन्हें मुंह की खानी पड़ी गई थी और वही टीस आज आपकी उनके मन में उभर रही है और प्रदेश सरकार को गिराने के हसीन सपने ऐसे देख रहे हैं जैसे वह हर्ष महाजन न होकर मुंगेरी लाल बन चुके हो। संदीप सांख्यान ने सीधे तौर पर प्रश्न खड़े करते हुए भाजपा नेतृत्व से पूछा है कि इस तरह की बयानबाजी के लिए क्या भाजपा ने हर्ष महाजन को नियुक्त किया है। 

संदीप सांख्यान ने हर्ष महाजन को नसीहत देते हुए कहा कि  जिस दल में आप बैठें है उस दल के न तो नेता प्रतिपक्ष बोल पा रहे और न ही उनके प्रदेशाध्यक्ष बोल पा रहे हैं मजे की बात तो यह है कि वह आपके बेवजह के बयानों को एंडोर्स भी नहीं कर रहे हैं, तो ऐसे में आपको इस तरह की राजनैतिक अराजकता फैलाने वाले बयानों के लिए हर्ष महाजन जी आपको किसने अधिकृत किया है, क्योंकि यह भाजपा भी जानती है जो 40 वर्षो तक कांग्रेस का नहीं हो सका वह भाजपा का कैसे हो सकता है इस से प्रतीत होता है कि हर्ष महाजन भाजपा में भी हसीं का पात्र बनते जा रहे हैं और भाजपा में एक नया गुट खड़ा करने जा रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!