न्यूज अपडेट्स
पुलिस थाना खुंडियां के अंतर्गत एक महिला ने अपने पति और उसके दोस्त पर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया है। महिला ने अपनी शिकायत ने बताया कि उसका पति फैक्ट्री में काम करता है और वह वहीं किराये के कमरे में अपने दोस्त के साथ रहता है।
5 अक्तूबर की शाम को वह अपने पति के पास गई थी। इस दौरान खाना खाने के बाद पति ने कहा कि उसका दोस्त तांत्रिक विद्या से इलाज करता है और तुम्हारा भी इलाज करवा देता हूं।
इसके बाद उसके पति के तांत्रिक दोस्त ने उसके सामने मंत्र पढ़े और वे तीनों सो गए। उसके पति ने पहले उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर तांत्रिक दोस्त ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया। घर पहुंचकर उसने जेठानी के साथ पुलिस थाना खुंडियां में मामला दर्ज करवाया।
वहीं, डीएसपी ज्वालामुखी आरपी जसवाल ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।