न्यूज अपडेट्स
शिमला। हिमाचल प्रदेश में बच्चियों, युवतियों और महिलाओं के साथ हो रही अपराधिक गतिविधियों का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। हालात ऐसे हो गए हैं कि महिलाओं के साथ बीच रास्तों में भी छेड़छाड़ हो रही है। इसी कड़ी में अब ताजा मामला हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से सामने आया है। यहां एक युवती के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करने का मामला सामने आया है।
ड्यूटी से घर जा रही थी युवती
बताया जा रहा है कि घटना के वक्त युवती ड्यूटी से अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान बीच रास्ते में एक युवक ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ छेडछाड़ और अश्लील हरकतें करने लगा।
कैफे में करती है काम
मामले में पीड़िता ने ढली पुलिस थाने में युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़िता ने बताया कि वो मूल रूप से चौपाल की रहने वाली है। वह उपनगर संजौली में एक निजी कैफे में काम करती है और यही पर वह एक किराए के कमरे में रहती है।
रास्ते में युवक ने की अश्लील हरकतें
युवती ने बताया कि शाम को वो अपनी ड्यूटी खत्म करके कैफे से वापस घर लौट रही थी। इसी दौरान इंजनघर के पास रास्ते में आरोपी ने उसे पकड़ा और उसके साथ अश्लील हरकतें करना शुरू कर दी।
मौके से फरार हुआ आरोपी
पीड़िता ने मोहसिन नाम के एक युवक पर छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करने के आरोप लगाए हैं- जो कि मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा है।
उधर, पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम द्वारा मौके पर लगे CCTV भी खंगाले जा रहे हैं और लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।