मंडी। हिमाचल में एक ही दिन में दूसरा दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है। कांगड़ा जिला के नगरोटा बगवां में एचआरटीसी की बस और बाइक हादसे में पति पत्नी सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी। वहीं अब मंडी के सुंदरनगर में बाइक सवार की बस से टकराने से दर्दनाक मौत हो गई है। यह हादसा चंडीगढ़.मनाली नेशनल हाईवे पर सुंदरनगर के तरोट में आज शुक्रवार को हुआ है।
डेढ़ साल की बच्ची के सिर से उठा पिता का साया
बड़ी बात यह है कि मृतक बाइक सवार की अभी कुछ साल पहले ही शादी हुई थी और उसकी एक डेढ़ साल की बच्ची भी है। जिसके सिर से पिता का साया हमेशा हमेशा के लिए उठ गया है। वहीं पति की मौत की खबर मिलते ही पत्नी भी बेसुध हो गई है। इस हादसे ने एक पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है। मामले में पुलिस आगामी जांच कर रही है।
मैकेनिक की दुकान चलाता था बाइक सवार
मृतक व्यक्ति की पहचान 31 वर्षीय गोपाल कृष्ण पुत्र नेत्र सिंह निवासी स्यांह तहसील बल्ह जिला मंडी के रूप में हुई है। मृतक गोपाल कृष्ण धनोटू बाजार में मैकेनिक की दुकान चलाता था और कुछ वर्ष पहले ही शादी हुई थी। मृतक अपने पीछे डेढ़ वर्षीय बच्चे सहित पत्नी को छोड़ गया है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को बल्ह के स्यांह गांव का शख्स बाइक पर सवार होकर डडौर से सुंदरनगर की ओर जा रहा था।
बस से टकराया बाइक सवार
जब गोपाल कृष्ण तरोट के पास से गुजर रहा था तो उसके आगे एक बस चल रही थी। इसी बीच बस चालक ने अचानक से जोरदार ब्रेक लगा दी। अचानक बस की ब्रेक लगने से बाइक सवार हड़बड़ा गया और उसकी बाइक स्किड हो गई। जिससे वह आगे बस के टायर से जा टकराई। इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने शव कब्जे में लिया
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं पुलिस थाना धनोटू की टीम ने हादसे में मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।
क्या कह रहे हैं डीएसपी भारत भूषण
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है। हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार बस और बाइक चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मामले में फॉरेंसिक साक्ष्य भी जुटाए गए हैं।