Murder: बाबा सिद्दीकी की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कनेक्शन की हो रही जांच, दो गिरफ्तार

Anil Kashyap
0
न्यूज अपडेट्स 
महाराष्ट्र के पूर्व विधायक और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी को शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया है, और उनकी पूछताछ जारी है। अधिकारियों ने बताया है कि इस हत्या में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कनेक्शन की जांच की जा रही है, हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है। मुंबई पुलिस के मुताबिक, पुलिस शूटरों से बिश्नोई गैंग से कनेक्शन के बारे में पूछताछ कर रही है। पुलिस का संदेह है कि सिद्दीकी की सलमान खान के साथ करीबी दोस्ती इस हत्या का कारण हो सकती है।

पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल पर एक 9.9 एमएम पिस्टल बरामद की गई है, जिसका इस्तेमाल फायरिंग के दौरान किया गया। जिस दौरान बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाई गई वह अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस से बाहर निकल रहे थे। बाबा सिद्दीकी को बदमाशों द्वारा गोली मारे जाने के बाद उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सिद्दीकी के निधन के बाद तमाम राजनीतिक चेहरों ने दुख जताया। भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने भी ट्वीट कर एनसीपी नेता की हत्या पर शोक व्यक्त किया और उनके परिवार को संवेदनाएँ दीं। शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने ट्वीट में कहा, “बाबा सिद्दीकी जी की हत्या चौंकाने वाली है। हम उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं और उनके परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी संवेदनाएं भेजते हैं। यह, दुर्भाग्यवश, महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति को दर्शाता है। प्रशासन और कानून-व्यवस्था का पूरी तरह से ध्वस्त होना।”

मुंबई कांग्रेस ने भी बाबा सिद्दीकी के निधन पर दुख जताया। ट्वीट में मुंबई कांग्रेस ने कहा, “मुंबई कांग्रेस बाबा सिद्दीकी जी के निधन से गहरा दुखी है। उनकी जनसेवा और समुदाय के प्रति समर्पण हमेशा याद रखा जाएगा। इस कठिन समय में हमारे विचार और प्रार्थनाएं उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले।”

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top