न्यूज अपडेट्स
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में एक 15 साल की नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
आरोपी ने लड़की के साथ दुर्व्यवहार भी किया और मारपीट भी की। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने बीएनएस की विभिन्न धाराओं के साथ पोक्सो एक्ट की धारा 4 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार पीड़िता अपने परिजनों के साथ किराए के कमरे में रहती है और आरोपी भी वहीं पर किराए के कमरे में रहता है।
पीड़िता ने जब परिजनों को आपबीती सुनाई तो वे उसे महिला पुलिस थाना कुल्लू लेकर आए और शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाया, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई है।
पुलिस ने आरोपी साहिल पुत्र राजेंद्र निवासी नजदीक रेलवे स्टेशन कपूरथला काला सिंगा फाटक तहसील थाना व जिला कपूरथला पंजाब की धरपकड़ के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। एसपी डाॅ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने मामला दर्ज होने की पुष्टि की है।