न्यूज अपडेट्स
शिमला। तीन महीने से उचित मूल्य की दुकानों से राशन नहीं लेने वाले उपभोक्ताओं के राशन कार्ड ब्लॉक होंगे। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग राशन न लेने वाले उपभोक्ताओं के राशन कार्ड बंद करने की तैयारी में है। इसके लिए जिला हमीरपुर के सभी डिपो संचालकों से ऐसे उपभोक्ताओं की रिपोर्ट मांगी है।
डिपो संचालकों की ओर से रिपोर्ट जारी होने के बाद राशन नहीं लेने वाले उपभोक्ताओं के राशन कार्डों को बंद किया जाएगा। राशन कार्ड को फिर से विभाग के पास सक्रिय करवाना होगा और र्ई-केवाईसी की प्रकिया को पूरा करना होगा। जिला हमीरपुर की बात करें तो यहां 5 लाख 48 हजार 857 राशन कार्डधारक हैं।
विभाग के ध्यान में आया है कि कई राशनकार्ड धारक ऐसे हैं, जिन्होंने तीन महीने से राशन नहीं लिया है। राशन का दुरुपयोग न हो, इसलिए राशन कार्ड ब्लॉक किए जाएंगे। जिले में इस समय 315 डिपो खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से संचालित किए जा रहे हैं। इनमें उपभोक्ताओं को सस्ती दर पर राशन उपलब्ध करवाया जाता है।
जिला नियंत्रक अरविंद शर्मा ने कहा कि कई खाताधारक ऐसे हैं, जो लंबे समय से राशन कार्ड का प्रयोग नहीं कर रहे हैं। ऐसे उपभोक्ताओं की सूची मंगवाई जा रही है, जिन्होंने तीन महीने से राशन नहीं लिया है। सूची प्राप्त होने के उपरांत इन राशन कार्ड को ब्लॉक करने की प्रक्रिया को आरंभ किया जाएगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि जिन उपभोक्ताओं ने राशन कार्ड की ई-केवाईसी नहीं की है, वह उपभोक्ता ई-केवाईसी करें।