न्यूज अपडेट्स
बद्दी। जिला पुलिस बद्दी के पीओ सैल ने एक उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार कुलदीप कुमार पुत्र मस्त राम निवासी लूना डाकघर भियुनखरी तहसील रामशहर जिला सोलन के विरुद्ध थाना नालागढ़ में धारा 379 के तहत 17 जून, 2021 को मुकद्दमा दर्ज हुआ था।
न्यायालय द्वारा उसे 13 सितम्बर, 2024 को उद्घोषित अपराधी घोषित किया गया था।
उक्त अपराधी को दबोचने का जिम्मा पीओ सैल को सौंपा गया था। पीओ सैल ने रणनीति के तहत काम करते हुए उद्घोषित अपराधी के ठिकाने का पता लगाकर उसे धर दबोचा, जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है। जिला पुलिस बद्दी के एएसपी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि की है।