हिमाचल: अनियंत्रित होकर नाले में गिरी निजी बस, 10 यात्री घायल

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में राजा का तालाब-जवाली मार्ग पर सोमवार को एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। निजी बस संसारपुर टैरेस से जवाली की तरफ आ रही थी कि समलाना में बियर फैक्ट्री  के पास अनियंत्रित होकर नाले में उतर गई। 

हादसे में चालक सहित 10 सवारियों को चोटें आई हैं। बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर एकत्रित हो गए व चालक सहित सवारियों को बाहर निकाला। घायलों को एंबुलेंस से उपचार के लिए सिविल अस्पताल जवाली पहुंचाया गया।

एक घायल राकेश कुमार को टांडा रेफर किया गया है। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस जांच कर रही है। हालांकि, बस परिचालक के अनुसार बस का स्टीयरिंग लॉक हो जाने के कारण यह हादसा हुआ। 

आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस अधीक्षक नूरपुर अशोक रतन ने हादसे की पुष्टि की है। बीते दिन भी नूरपुर के निकट भडवार में चार गाड़ियों के आपस में टकराने से चार महिलाएं घायल हुई थीं।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top