न्यूज अपडेट्स
ऊना से नालागढ़ जा रही एचआरटीसी बस उस समय हादसे का शिकार हो गई, जब इसका स्टीयरिंग अचानक लॉक हो गया। हालांकि चालक ने काफी मुश्किल से बस को संभाला और खाई में लुढ़कने से बचाया।
जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर बाद बस जब ऊना से नालागढ़ के लिए रवाना हुई तो करीब 10 किलोमीटर दूर देहलां में स्टीयरिंग में तकनीकी खराबी आ गई।
बस के भीतर बैठे यात्रियों को जब इस बात का पता चला तो उनमें अफरा-तफरी मच गई। चालक ने सूझबूझ से बस को नियंत्रित किया, जिससे बस खाई में जाने से बच गई।
हालांकि बस का अगला हिस्सा क्रैश बैरियर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद यात्रियों को दूसरी बस के जरिए गंतव्य के लिए भेजा गया।