Bilaspur News: समय से पहले रूट पर भेज दी बस, टैक्सी से गंतव्य तक पहुंचे यात्री, जानें पूरा मामला

News Updates Network
0
Bilaspur News: Bus sent on route ahead of time, passengers reached destination by taxi, know the whole matter
सांकेतिक तस्वीर

न्यूज अपडेट्स 
बिलासपुर: (अनिल) HRTC बिलासपुर के कुप्रबंधन की अक्सर खबरें सामने आती रहती है। HRTC की बसें अक्सर समय पर चलती है लेकिन इसी बीच समय से पहले रूट पर बस भेजने का मामला सामने आया है।

जानकारी के अनुसार 26 अक्टूबर को एचआरटीसी बिलासपुर अड्डा प्रबंधन ने बस को समय से पहले ही रूट पर भेज दिया। यात्री बस के समय पर बस अड्डे में बस का इंतजार करते रहे लेकिन जब इंक्वायरी में पूछा गया तो वहां मौजूद कर्मचारी ने बताया कि बस को 5:40 पर भेज दिया गया है। 

आपको बता दें बिलासपुर से श्री नैना देवी जी रूट पर HRTC बिलासपुर डिपो बस का संचालन करता है। यह बस पुराने नेशनल हाईवे से गंतव्य तक निकलती है। वर्तमान समय में यह बस सायं 6 बजे बस अड्डे से गंतव्य के रवाना होती है। HRTC हमेशा समय से बसों के संचालन के लिए जानी जाती है। लेकिन बिलासपुर बस अड्डा प्रबंधन के कुप्रबंधन के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। 

टैक्सी लेकर गंतव्य तक पहुंचे यात्री

यात्रियों ने बताया श्री नैना देवी जी जाने के लिए हम बिलासपुर बस अड्डे पहुंचे थे। हमें जानकारी थी कि सायं छह बजे बस के प्रस्थान का समय है। अक्सर हम इस बस में सफर करते है। हम बस अड्डे में बस का इंतजार कर रहे थे लेकिन जब बस नहीं आई तो इंक्वायरी में पूछा तो वहां मौजूद कर्मचारी ने बताया कि बस को 5:40 पर भेज दिया गया है। यात्री ने बताया हमें टैक्सी लेकर गंतव्य तक पहुंचना पड़ा। इस मामले की शिकायत क्षेत्रीय प्रबंधक को भेजी है। समय से पहले बस भेजने की कोई सूचना नहीं थी। यदि डिपो स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो HRTC प्रबंध निदेशक को शिकायत भेजेंगे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top