न्यूज अपडेट्स
ऊना क्षेत्र के रक्कड़ में ए.टी.एम. से रुपए निकलवाने गए व्यक्ति से धोखाधड़ी को अंजाम दिया गया है। बातों में उलझाकर कार्ड बदल दिया और 42000 रुपए निकलवा लिए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
शिकायत दर्ज करवाते हुए राजकुमार निवासी पालमपुर ने बताया कि वह रक्कड़ कालोनी में रह रहा है और रक्कड़ में एक ए.टी.एम. कक्ष से कार्ड द्वारा उसने 8000 रुपए निकलवाए। इसी दौरान 2 लोग कक्ष में आए और उसे अपनी बातों में उलझा लिया।
इसी दौरान उन्होंने उसका ए.टी.एम. कार्ड बदल लिया और बाद में 42000 रुपए निकलवा लिए। एस.पी. राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज किया है और सी.सी.टी.वी. फुटेज खंगाली जा रही है।