न्यूज अपडेट्स
देहरादून। देहराूदन आईएसबीटी गैंगरेप मामले में पीड़ित नाबालिग लड़की ने पांचों आरोपियों की पहचान कर ली है। पुलिस अब इस मामले में जल्द ही चार्जशाीट दाखिल करेगी। आईएसबीटी परिसर में बस के भीतर गैंगरेप का शिकार हुई पीड़िता ने जेल जाकर उस पर जुल्म ढहाने वाले एक-एक आरोपी की पहचान की। शिनाख्त परेड के लिए पीड़िता के सामने 15 बंदियों को खड़ा किया गया था। इनमें जिन पांच ने दरिंदगी की, पीड़िता ने उन सभी को पहचान लिया। बीते 12 अगस्त की रात को देहरादून स्थित आईएसबीटी परिसर में करीब 15 वर्षीय किशोरी से पांच लोगों ने गैंगरेप किया था।
आरोपी अनुबंधित बस का ड्राइवर धर्मेंद्र कुमार, रवि कुमार, रोडवेज का ड्राइवर राजपाल, कंडक्टर देवेंद्र और कैशियर का काम कर रहा कंडक्टर राजेश कुमार सोनकर इस समय जेल में बंद हैं।
पीड़ित किशोरी को घटना के दिन दिल्ली कश्मीरी गेट से रोडवेज की बस में ड्राइवर धर्मेंद्र कुमार देहरादून आईएसबीटी लेकर पहुंचा था। आईएसबीटी परिसर में पार्किंग में खड़ी बस में किशोरी से पांचों आरोपियों ने बारी-बारी से गैंगरेप किया। जेल में बंद आरोपियों को दो दिन की पुलिस रिमांड पर लेकर हाल में साक्ष्य बरामद किए गए हैं। एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि गैंगरेप के आरोपियों की पीड़िता से जेल परिसर में शिनाख्त कराई गई। जिला प्रशासन से जेल भेजे गए मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शिनाख्त परेड हुई। उन्होंने बताया कि पीड़िता ने पांचों आरोपियों को पहचान लिया।
पुलिस जल्द दाखिल करेगी चार्जशीट
एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि मामले में पुलिस ने सभी महत्तपूर्ण साक्ष्य जुटा लिए हैं। आरोपियों के ब्लड सैंपल समेत अन्य साक्ष्य जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजे जा चुके हैं। बताया कि इस हफ्ते के आखिरी तक गैंगरेप मामले में पुलिस चार्जशीट तैयार कर ली है।
आईएसबीटी परिसर में बढ़ाए सीसीटीवी कैमरे
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) की ओर से आईएसबीटी परिसर में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जा रही है। इसके अलावा रोडवेज की बसों में चालक-परिचालकों के रात के समय रुकने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है।
साथ ही गश्त भी बढ़ा दी गई है। बीते दिनों आईएसबीटी परिसर में रोडवेज की बस में गैंगरेप का मामला सामने आया था। इसके बाद विभिन्न संगठनों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए थे। उपाध्यक्ष एमडीडीए के आदेश पर यहां अब परिसर में फिलहाल अतिरिक्त हाईटेक सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे हैं।
आगे इनकी संख्या और बढ़ाई जाएगी। इसके अलावा रोडवेज की बसों में अब रात के समय चालक-परिचालक नहीं रुकेंगे। आईएसबीटी प्रभारी एकता अरोड़ा ने बताया कि परिसर में पथ प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है। इसके अलावा सुरक्षा कर्मचारियों को नियमित रूप से गश्त करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस प्रशासन के स्तर से भी गश्त की जा रही है।