घुमारवीं बाजार में दो गुटों में मारपीट, तीन को आई गंभीर चोटें, आधा दर्जन युवक गिरफ्तार

Anil Kashyap
0
न्यूज अपडेट्स 
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर के घुमारवीं शहर में सोमवार शाम को दो गुटों के जमकर मारपीट हुई। बस अड्डा से शुरू हुई लड़ाई आधा किलोमीटर दूर तक चलती रही। इस दौरान दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर पत्थर भी बरसाए।

तीन युवकों के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। मारपीट की पूरी घटना यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक कुछ युवक मौके से भाग गए। आधा दर्जन युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया। दिनदहाड़े शहर में हुई इस गुंडागर्दी ने दुकानदारों और राहगीरों को सुरक्षित शरण लेने पर मजबूर कर दिया।

राहगीर जान बचाकर भागे। गनीमत रही कि दो गुटों की आपसी लड़ाई में किसी राहगीर को चोट नहीं लगी। बाजार में हुए इस घटनाक्रम ने कानून व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी। सोमवार दोपहर बाद करीब 4:00 बजे कुछ युवा आपस में लड़ाई करते हुए बस अड्डा से कैंटीन गली होते हुए मुख्य सड़क तक पहुंचे। 

डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने बताया कि युवाओं की आपसी लड़ाई के चलते पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। कुछ युवाओं को थाने लाया गया है। आगामी कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top