न्यूज अपडेट्स
चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां पत्नी के पहले श्राद्ध के दिन दिल का दौरा पड़ने से पति की मौत हो गई है। इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया है। व्यक्ति की मौत के बाद से पूरे क्षेत्र में गम का माहौल है।
पत्नी के श्राद्ध के दिन पति की मौत
बताया जा रहा है कि घर पर श्राद्ध की तैयारियां पूरी होने के अलावा लोगों को खिलाने के लिए धाम भी बनकर तैयार हो गई थी। मगर तभी इस अनहोनी ने पूरे परिवार को कभी ना भूलने वाले जख्म दे दिया।
पूजा के बाद सीने में उठा तेज दर्द
जानकारी के अनुसार, जैसे ही श्राद्ध की पूजा खत्म हुई वैसे ही व्यक्ति की सांस फूलने लगी और उसके सीने में तेज दर्द होने लगा। देखते ही देखते उसे बहुत पसीना आने लगा। इसी बीच परिजन उसे उठाकर दूसरे कमरे में ले गए।
देखते-देखते तोड़ दिया दम
मगर जब तक परिजन उसे अस्पताल ले जाते- देखते ही देखते चंद मिनटों में उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने तैयार धाम को फेंकने के बजाय दो स्कूलों के बच्चों को पूरा खाना बांट दिया।
चार साल पहले हुई थी पत्नी की मौत
बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति जलशक्ति विभाग से सेवारत हुआ था। उसका स्वभाव काफी मिलनसार था और वह लोगों की मदद के लिए हमेशा आगे रहते था। उसकी पत्नी का चार साल पहले निधन हुआ था। अब उसके श्राद्ध की पूजा घर पर आयोजित की गई थी। मगर भगवान को कुछ और ही मंजूर था। इस घटना के बाद पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।