न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर। भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेल लाइन पर थापना स्थित 2.2 किलोमीटर लंबी टनल संख्या-14 के दोनों छोर मिल गए हैं। इस मौके पर ब्रेक थ्रू सेरेमनी हुई। चरण पांच में बन रही टनल की खोदाई करीब दो साल में पूरी की गई है। अब टनल में लाइनिंग सहित अन्य कार्य किए जाएंगे.
भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी परियोजना में कुल 20 टनल बनाई जानी हैं। इस समय 17 टनलों का निर्माण चल रहा है। इसमें से 13 सुरंगों के दोनों छोर मिल चुके हैं। टनलों का निर्माण कुल छह चरणों में किया जा रहा है। टनल नंबर-10 परियोजना की 3,800 मीटर सबसे लंबी टनल है। इसका निर्माण उपमंडल श्री नयनादेवी जी के मैहला में किया जा रहा है। तीन किलोमीटर से अधिक लंबी होने के चलते यह टनल डबल ट्यूब होगी यानी यहां दो समानांतर टनल बनाई जा रही हैं।
इसके अलावा महाबली में बनाई जा रही 2,900 मीटर लंबी टनल नंबर-8 की भी खोदाई चल रही है। वहीं, बिलासपुर से आगे बध्यात स्थित टनल नंबर-17 की खुदाई भी शुरू हो गई है। भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेल लाइन में पर टनलों के अलावा 26 बड़े पुलों का भी निर्माण किया जा रहा है।
बता दें कि भानुपल्ली से बैरी तक 62 किलोमीटर लंबी रेल लाइन का निर्माण किया जा रहा है। भानुपल्ली से हिमाचल की सीमा के पास पहाड़पुर तक 20 किलोमीटर के हिस्से पर मार्च 2025 तक रेल चलाने का लक्ष्य है। जबकि 2026 में बिलासपुर तक रेल पहुंचने की संभावना है।