न्यूज अपडेट्स
शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक सरकारी कॉलेज की छात्रा के साथ प्रोफेसर द्वारा छेड़खानी करने का मामला सामने आया है। छात्रा की शिकायत पर महिला पुलिस थाना न्यू शिमला में आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता ने कॉलेज के प्रोफेसर के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है। इसमें पीड़िता ने प्रोफेसर पर अश्लील हरकत करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
आरोप है कि आरोपी प्रोफेसर छात्रा के साथ अश्लील हरकतें करता था और किसी को इस बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी देता था। एसपी शिमला संजीव कुमार गांधी ने मामले की पुष्टि की है।