न्यूज अपडेट्स
शिमला। एचआरटीसी का स्वर्ण जयंती कार्यक्रम सीएम सुक्खू का स्वास्थ्य खराब होने के चलते प्रबंधन ने स्थगित कर दिया था। इस कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है।
एचआरटीसी के सभी बस अड्डों को लाइटिंग करके सजाया गया है। 2 अक्टूबर को एचआरटीसी के 50 वर्ष पूरे होने वाले है। जानकारी के अनुसार एचआरटीसी प्रबंधन ने 2 अक्टूबर को होने वाले स्वर्ण जयंती कार्यक्रम को शुक्रवार को स्थगित कर दिया था। HRTC प्रबंधन ने जानकारी दी थी की जल्द ही कार्यक्रम नई तिथि तय की जाएगी।
इसी बीच आज एक नई अपडेट सामने आई है अब एचआरटीसी 12 अक्टूबर को होटल पीटरहॉफ में गोल्डन जुबली मनाएगा। इस कार्यक्रम में कर्मचारियों को शामिल किया जाएगा।
उधर, एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि 2 अक्टूबर को होने वाले स्वर्ण जयंती कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था। अब 12 अक्टूबर को होटल पीटरहॉफ में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।