न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर। टावर लाइन शोषित जागरुकता मंच के राष्ट्रीय संयोजक अधिवक्ता रजनीश शर्मा और लेह से दिल्ली पद यात्रा के व्यवस्था प्रबंधक अखिल शर्मा ने बताया पर्यावरण की सुरक्षा के लिए "शांतिप्रिय पैदल मार्च" 22 सितंबर शाम को बरमाणा पहुंचेगी, जहां सभी पद यात्रियों का स्वागत स्थानीय लोगों, समाजिक संगठनों तथा जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया जाएगा।
आज बिलासपुर में प्रवेश करेगी यात्रा
अखिल शर्मा ने बरमाणा हरनोडा पंजगांई, बैरी तथा समस्त जिला वासियों से निवेदन किया है 23 सितंबर को सुबह 6 बजे आगामी यात्रा में जुड़कर पुण्य प्राप्त करें, यह यात्रा बरमाना फोरलेन से होती हुई ब्लोह टोल प्लाजा, अमरसिंह पुरा, पनौल, भगेड, औहर, छत, धराडशानी, ऋषिकेश, से होती हुईं मंडी भराड़ी पुल तक पहुंचेगी, यह यात्रा सर्वधर्म सामाजिक सद्भाव के रूप में दिल्ली तक पहुंचते पहुंचते एक बड़े कारवां के रूप में अपनी आवाज को बुलंद करेगी, 24 सितंबर सुबह 6:00 बजे यात्रा तनु, जगातखाना से होती हुई कैंची मोड, गरामोडा के बाद सोबन माजरा से मुड़कर पंजैहरा में रात्रि विश्राम के लिए रुकेगी।
हिमालय तथा पर्यावरण को बचाने के लिए जारी पर्यावरण विद् सोनम वांगचुक तथा लेह के स्थानीय लोगों द्वारा शुरू की गई पद यात्रा का टावर लाइन शोषित जागरूकता मंच के पदाधिकारियों का अटल टनल मनाली के पास स्वागत किया गया था, इसके बाद मंच के पदाधिकारी पद यात्रियों के साथ लगातार पैदल मार्च में शामिल हैं, हिमाचल प्रदेश के लोगों को भी अपने-अपने स्तर पर इस प्रकार की यात्राओं को निकाल कर सरकार को पर्यावरण के प्रति सचेत करना चाहिए।
हिमाचल प्रदेश के प्रगतिशील विचारों के लोगों से हिमालई क्षेत्रों के पर्यावरण को बचाने के लिए एतिहासिक व अनूठे तरीके से की गई पहल को खुलकर अपना समर्थन देने तथा पैदल चलकर दिल्ली जा रहे यात्रियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की अपील की, रजनीश शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में अंधाधुंध तरीके से बनाए जा रहे बिजली प्रोजेक्ट और बाहरी राज्यों तक बिजली पहुंचाने के लिए बिजली की उच्च तापीय क्षमता की ट्रांसमिशन लाइनों को बिछाने के लिए जंगलों तथा पेड़ पौधों को भारी स्तर पर काटा जाता है, जिसमें किसानों के भूमि अधिग्रहण का भी कोई प्रावधान नहीं है, पूरे प्रदेश में लोगों की जमीनों घरों गौशालाओं के ऊपर तारों का जंजाल बना हुआ है, हिमाचल में लगभग 20 लाख से ज्यादा किसान इससे प्रभावित हैं, लेकिन उद्योगपतियों के आगे सभी नेता जनहित में उचित कानून बनाने में लाचार हैं।
रजनीश शर्मा ने बताया कि जिला बिलासपुर में ACC सीमेंट और सोलन जिला में अंबुजा और अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी मात्र हवा में 1 किलोमीटर की दूरी के अंदर स्थित है, जोकि अत्याधिक मात्रा में पहाड़ों का खनन व प्राकृतिक संसाधनों की खुली लूट कर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया जा रहा है, इससे खेती और पशुपालन व्यवसाय पर भी बुरा असर पड़ा है जो कि भविष्य में आत्मघाती होगा, लेकिन किसी भी राजनीतिक पार्टी और नेता ने आज दिन तक सरेआम की जा रही इस पर्यावरणीय लूट के खिलाफ आवाज नहीं उठाई है,
लेह लद्दाख के लोगों ने पुरे देश के लोगों को एकजुट कर पर्यावरण बचाने हेतु जारी शांतिप्रिय प्रोटेस्ट यात्रा के माध्यम से लोगों को जागरूक करने तथा सरकारों को इस संवेदनशील विषय पर पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए कठोर कदम उठाने की मांग को प्रमुखता से उठाया है, मंच सभी यात्रियों और लेह लद्दाख के लोगों की सभी मांगों का समर्थन करता है, 2 अक्टूबर दिल्ली चलो अभियान की शुरुआत की जाएगी।
मंच जिला के सभी सामाजिक संगठनों और प्रगतिशील विचारों के लोगों को इस यात्रा के 2 अक्टूबर को दिल्ली पहुंचने हेतु अपनी भागीदारी पर्यावरण और हिमालय को बचाने के लिए अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन सभी पद यात्रियों के साथ दिल्ली पहुंचकर मजबूती से खड़े होकर ईमानदारी से करेगा।