न्यूज अपडेट्स
चंडीगढ़ की सुखना लेक के पास कुल्लू जिला निवासी 35 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ। युवक की पहचान अभय सूद पुत्र स्वर्गीय सुरेश गाेयल के रूप में की गई है। वह वर्तमान में चंडीगढ़ के किशनगढ़ में रह रहा था।
पुलिस के अनुसार घटना स्थल पर युवक का गला कटा हुआ पाया गया और पास में एक कटर और सूटकेस पड़ा मिला है। पुलिस को मृतक के पास एक मोबाइल फोन भी मिला है, जिसकी जांच की जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सैक्टर-16 जनरल अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया है और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
सूचना देने वाले चौकीदार सुभाष ने बताया कि जब उसने युवक को लहूलुहान हालत में देखा तो तुरंत पुलिस को सूचित किया। इसके बाद सैक्टर-3 थाना की पुलिस और फोरैंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। प्राथमिक जांच में पुलिस को युवक द्वारा आत्महत्या करने के संकेत मिले हैं। पुलिस के मुताबिक घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो उनमें युवक अकेला आता दिखाई दिया। वह सुटकेस लेकर पैदल लेक की तरफ आ रहा था, ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि अभय सूद ने कटर से खुद अपना गला काटा है।
पुलिस के अनुसार 15 दिन पहले ही युवक के पिता की मृत्यु हुई थी। ग्रैजुएट होने बावजूद नौकरी न मिलने के चलते वह मानसिक रूप से बहुत तनाव में था। फिलहाल पुलिस मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाल रही है और मामले की गहराई से जांच कर रही है कि उसने यह कठोर कदम क्यों उठाया।