न्यूज अपडेट्स
कुल्लू। कलैहली के पास रविवार को पेश आए एक सड़क हादसे में नेपाली व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने घटना को लेकर मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है, वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
मृतक की पहचान नेपाल निवासी विजय (41) पुत्र कलिमान हाल निवासी जिया जिला कुल्लू के रूप में हुई है जोकि हादसे के समय भुंतर की तरफ को आ रहा था।
पुलिस के अनुसार कलैहली के पास 2 बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। तेज रफ्तार के कारण यह हादसा पेश आया। एक बाइक पर सवार नेपाली विजय को हादसे में अधिक चोटें आईं और उसे उपचार के लिए तेगुबेहड़ अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं दूसरी बाइक पर सवार व्यक्ति को हल्की चोटें आई हैं। एसपी डाॅ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने घटना की पुष्टि की है।