न्यूज अपडेट्स
मंडी। उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने सराज विधानसभा क्षेत्र की लम्बाथाच पंचायत में उठाऊ सिंचाई योजना हलीन व बलैण्ढा का शिलान्यास किया। उन्होंने ज्वाल खड्डू व बगस्याड नाला के बाढ़ नियंत्रण कार्य का भी शिलान्यास किया। इस मौके पर मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि राज्य सरकार बिना भेदभाव के सभी क्षेत्रों के संतुलित विकास के लिए कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि सराज मेरे मित्र नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का क्षेत्र है। आज वे नेता प्रतिपक्ष के गृह क्षेत्र में आए हैं और यहां विकास कार्यों की गति कम नहीं होने दी जाएगी। जल जीवन मिशन के तहत सराज में लगभग 34 हजार नल लगाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि राजनीतिक विरोध नीतियों एवं विचारधारा तक ही सीमित रहना चाहिए,इसी सोच के साथ वर्तमान सरकार कार्य कर रही है।