पांगी: एचआरटीसी सब डिपो किलाड़ में नए बस अड्डे का निर्माण कार्य चल रहा है यह निर्माण कार्य लगभग पूरा होने वाला है। उद्घाटन के बाद यात्रियों को नए बस अड्डे की सुविधा मिलेगी।
31 वर्षों में एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने आज पांगी घाटी के सब डिपो किलाड़ का पहला दौरा किया है इसी के साथ उदयपुर में भी उन्होंने बस अड्डे का निरीक्षण किया। सन् 1993 में आखिरी बार पूर्व एचआरटीसी एमडी अशोक ठाकुर ने सब डिपो किलाड़ का दौरा किया था।
आपको बता दें कि किलाड़ में नए बस अड्डे का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। एचआरटीसी एमडी रोहन चंद ठाकुर बस अड्डे के निरीक्षण के लिए आज किलाड़ पहुंचे थे। यात्रियों के लिए वेटिंग हॉल में कुछ सुधार किए जाएंगे और कर्मचारियों के मुद्दों और बसों की संख्या पर भी इस निरीक्षण के दौरान चर्चा हुई है।
एचआरटीसी प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने बताया की सब डिपो किलाड़ का नया बस अड्डा उद्घाटन के लिए लगभग तैयार है। जनजातीय क्षेत्रों के लिए मिनी बसों की खरीद की जा रही है। निदेशक मंडल से मंजूरी ले ली गई है।